यूपी: चार बच्चों के पिता ने की दूसरी शादी, भेद खुलते ही पत्नी का किया कत्ल; फिर…

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

गोरखपुर। महाराष्ट्र के पालघर जिले के पालीव थानाक्षेत्र के गौरीपाड़ा जीवननगर में युवती की हत्या के मामले में नामजद आरोपी राजकुंवर उर्फ विशाल सिंह को एसटीएफ की गोरखपुर इकाई ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ गोरखपुर इकाई के इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह के मुताबिक 20 अक्तूबर 2021 को अगौरीपाड़ा जीवननगर के पालघर स्थित अदानी अर्पाटमेंट के लोगों को दुर्गंध मिली थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जब पुलिस मौके पर गई तो एक युवती की सड़ी लाश बरामद हुई। कमरे से मिले फोटोयुक्त पहचान पत्र के जरिए युवती की पहचान वर्षा गोयल के रूप में हुई। इसके बाद वर्षा के परिजनों ने तहरीर देकर बस्ती के राजकुंवर उर्फ विशाल सिंह के खिलाफ हत्या व शव छिपाने का केस दर्ज करा दिया था।

बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी गोरखपुर रोडवेज बस स्टेशन के पास है। इसके बाद एसटीएफ व महाराष्ट्र पुलिस की टीम ने घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कैंट थाने में दाखिल किया गया है। एसटीएफ के मुताबिक आरोपी राजकुंवर उर्फ विशाल सिंह अपने पिता के साथ बचपन से ही महाराष्ट्र के पालघर में रहता था। वहां पेंट-पॉलिश का काम करता था। इस बीच उसकी शादी बस्ती के ही एक गांव में हो गई। उसके चार बच्चे भी हैं। गांव में पत्नी, बच्चे व उसकी मां रहती हैं लेकिन अक्सर आरोपी पालघर में ही रहता था।

एसटीएफ के मुताबिक पालघर में रहने के दौरान आरोपी राजकुंवर उर्फ विशाल पड़ोस की रहने वाली वर्षा गोयल से प्यार करने लगा। दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली थी। पिछले पांच वर्ष से साथ भी रह रहे थे। राजकुंवर के कोर्ट मैरिज की जानकारी गांव में रहने वाली पहली पत्नी को हो गई थी। आरोप है कि इसके बाद ही विशाल ने वर्षा की हत्या कर दी और शव को कमरे में ही छोड़कर भाग निकला।