उत्तरप्रदेश। यूपी के बलिया के नरही थाना क्षेत्र में सीने में पेन घुसने से एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चा ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था। तभी रास्ते में ठोकर लगने के कारण वह गिर गया। बच्चे ने हाथ में पेन ली थी, जो उसके सीने में घुस गई। ग्रामीण घायल बच्चे को इलाज के लिए सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नरही के पलियाखास गांव निवासी राजमंगल यादव का बेटा अनूप यादव (5) मंगलवार सुबह घर से थोड़ी दूरी पर ट्यूशन पढ़ने गया था। अनूप हाथ में पेन लिए था, जो गिरने के दौरान उसके सीने में घुस गया। इससे उसके सीने से खून निकलने लगा और वह छटपटाने लगा।
ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना देकर अनूप को नरही के सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनूप के परिजन रोते बिलखते सीएचसी पहुंचे। इस घटना से हर कोई हतप्रभ रह गया। सीएचसी पर तैनात डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया था।