रांची। राजधानी रांची में अपराधी बेखौफ हो गये हैं। ताजा मामला जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र का है। यहां एक घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। चोरों ने जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित प्रेमनगर के रोड नंबर 5 में एक घर में रखे सारे जेवरात समेत पंद्रह लाख की चोरी की है।
घर के मालिक प्रमोद प्रसाद किसी काम से भोपाल गए थे, लेकिन उस घर में दो छोटे बच्चे रह रहे थे। चोरों ने मौका देखकर निशाना साधा और जेवरात समेत सारे कैश उड़ा लिये। उस घर में रह रहे बच्चों ने सुबह देखा, तो दरवाजा टूटा हुआ था और गोदरेज खोल कर सारे समान फेंक दिये गये थे। चोर गोदरेज में रखे सारे जेवरात और पैसे लेकर फरार हो गये हैं।
पुलिस को जानकारी मिली है कि चोरों को ये पता था कि घर मालिक की बेटी की अगले माह शादी होने वाली थी। इसीलिए सारे गहने खरीद कर रखे हुए थे। पुलिस ने इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है।
जगन्नाथपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे अपराधियों को चिन्हित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि अपराधियों ने पहले घर की रेकी की होगी, उसके बाद इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है। जगन्नाथपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा।