धनबाद। झारखंड में गैंगरेप का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला झारखंड की कोयलानगरी के नाम से विख्यात धनबाद के सिंदरी थाना क्षेत्र का है। यहां एक नाबालिग से तीन युवकों ने गैंगरेप किया। घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये। पीड़िता नौंवी कक्षा की छात्रा है। पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।अन्य की तलाश जारी है।
शाहरपुरा बाजार में एक साइकिल की दुकान में काम करने वाला युवक कृष्णा विश्वकर्मा नाबालिग को बहला फुसला कर अपनी साइकिल से हीरक रोड लेकर गया। वहां पहले से ही उसके दो दोस्त मधु सेन और तापस बाउरी मौजूद थे। इन लोगों ने बारी-बारी से पीड़िता को हवस का शिकार बनाया। घटना के मुख्य आरोपी कृष्णा विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। झारखंड पुलिस के अनुसार राज्य में इस वर्ष सितंबर तक बलात्कार के 1359 मामले दर्ज किये जा चुके हैं।