पावर प्‍लांटों को निर्बाध कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये केंद्रीय मंत्री ने

झारखंड
Spread the love

  • कोल इंडिया सहित सभी अनुषंगी कंपनियों की समीक्षा की

रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल के रांची स्थित मुख्‍यालय में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री प्रल्‍हाद जोशी ने कोल इंडिया एवं सीसीएल सहित इसकी अन्‍य अनुषंगी कंपनियों की समीक्षा की। बैठक में जोशी ने देश के पावर प्‍लांटों को निर्बाध कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। उन्‍होंने उत्‍पादन एवं प्रेषण बढ़ाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

जोशी के अलावा कोयला मंत्रालय के अपर सचिव एम नागाराजू, कोल इंडिया के निदेशक तकनीकी विनय दयाल, सीसीएल एवं बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, ईसीएल के सीएमडी पीएस मिश्रा, सीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) भोला सिंह, सीसीएल के निदेशक तकनीकी (पीएंडपी) एसके गोमस्‍ता, सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) पीवीकेआर मल्लिकार्जुना राव, सीसीएल के सीवीओ एसके सिन्‍हा एवं अन्‍य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोल इंडिया के अध्‍यक्ष प्रमोद अग्रवाल सहित अन्‍य अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी एवं अन्‍य वरीय अधिकारी भी इस बैठक में वर्चुवल रूप से उपस्थित थे। सीसीएल एवं बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने दोनों कंपनियों के उत्‍पादन एवं प्रेषण के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। कहा कि कंपनी अपने लक्ष्‍य को पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित है।