नई दिल्ली। बढ़ते प्रदूषण को लेकर देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। बढ़ते प्रदूषण स्तर को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार से एक हफ्ते के लिए स्कूल बंद रहेंगे। सिर्फ वर्चुअल क्लास चलेंगी। दिल्ली में 14 से 17 नवंबर तक कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी का काम बंद किया जाएगा। सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम किया जा रहा है। प्राइवेट सेक्टर में एडवाइजरी जारी की जाएगी कि वहां भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को वर्क फ्रॉम दिया जाए।
बतातें चलें कि दिवाली के बाद से दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार गंभीर श्रेणी में है। आज भी यह गंभीर श्रेणी में है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 499 है। लोधी गार्डन में सुबह सैर करने आए एक व्यक्ति ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन महसूस हो रही है। दिल्ली के प्रदूषण के लिए पराली जलना और वाहनों से होने वाला प्रदूषण जिम्मेदार है।
दिल्ली और आसपास का इलाका भी अब इस श्रेणी में आ रहा है। हरियाणा के गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता आज गंभीर श्रेणी में है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 529 है।