मणिपुर। मणिपुर के सूरज चंद जिले में शनिवार को घात लगाकर आतंकी हमला किया गया। जिसमें असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर और उनका परिवार शहीद हो गया। एस सेहकेन गांव, सिंगनगट उपखंड के पास ये हमला किया गया। कर्नल विप्लव त्रिपाठी (सीओ-46 एआर), उनकी पत्नी और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य घायलों को बेहियांग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है।
इस बीच हमले में तीन क्यूआरटी सदस्यों की भी मौत हो गई। कथित तौर पर आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे एक काफिले पर हमला किया। काफिले में त्वरित प्रतिक्रिया दल के साथ अधिकारी के परिवार के सदस्य भी थे। ऑपरेशन अभी भी जारी है। अधिक हताहत होने की आशंका जताई गई थी।
राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस घटना को कायरता की प्रतीक बताया। घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे सूरज चंद जिले में म्यांमार सीमा के पास हुई. असम राइफल्स के एक काफिले पर आतंकवादियों के एक अज्ञात समूह ने घात लगाकर हमला किया।