मुंबई। निर्माता-निर्देशक और संगीतकार राजकुमार आर पाण्डेय की नई भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा सताबेला’ का पहला पोस्टर सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया गया है। पहला पोस्टर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया में धूम मचाने लगा है।
पोस्टर शेयर करते हुए राजकुमार ने फेसबुक पर लिखा कि यह मेरी ड्रीम प्रोजेक्ट है, जो संपूर्ण साफ सुथरी पारिवारिक है। इसके कॉन्सेप्ट काफी अच्छी है, जिसे हर वर्ग के दर्शक देख सकते है।
साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के फर्स्ट लुक में प्रदीप पाण्डेय चिंटू और अभिनेत्री काजल राघवानी अलग-अलग अंदाज में बैठे नजर आ रहे हैं। यह फर्स्ट लुक दर्शको को बेहद पसंद आ रही है। हजारों लोगों ने इसे अपने मीडिया एकांउंट पर शेयर भी किया है।
इस फिल्म के लेखक संतोष मिश्रा है और संगीतकार राजकुमार आर पाण्डेय खुद ही हैं। डीओपी फिरोज खान, संकलन पंकज साव, एक्शन प्रदीप खड़का, नृत्य पप्पू खन्ना, कला नजीर शेख, प्रोडक्शन आशीष दूबे हैं। फिल्म की मुख्य भूमिका में सुपरस्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू,काजल राघवानी, प्रकाश जैस, मनोज टाईगर और अन्य हैं।
निर्माता-निर्देशक राजकुमार आर पाण्डेय ने बताया कि इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से फ्रेश और नई है। दर्शक इसे देख कर गुड फील करेंगे।