एक्टर विक्रमजीत का कोरोना से निधन, फिल्म जगत में शोक

मनोरंजन मुख्य समाचार
Spread the love

जाने-माने अभिनेता विक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना के चलते निधन हो गया। वह 52 वर्ष के थे।  सेना के रिटायर्ड ऑफिसर मेजर विक्रमजीत ने फिल्म की दुनिया में भी अपनी पहचान बनायी और आज सबको अलविदा कह गये। उनके निधन की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री के लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया हैं। उन्होंने बतौर अभिनेता कई टीवी सीरियल एवं फिल्मों में काम किया।

उनकी शानदार फिल्मों में पेज3, आरक्षण, मर्डर जैसी कई फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा दिया और बाती हम, ये हैं चाहतें, दिल ही तो है जैसे टीवी सीरियल में प्रमुख भूमिका निभाई। एक्टर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने लिखा है कि विक्रमजीत के निधन की खबर सुन बहुत दुख हुआ। वह एक सेवानिवृत्त अधिकारी थे। उन्होंने कई फिल्मों एवं टीवी सीरीयल में सह कलाकार की शानदार भूमिका निभाई। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। बता दें कि विक्रमजीत ने साल 2003 में अभिनय की शुरूआत की थी। उन्होंने अब तक सीरियल के अलावा विक्रमजीत कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।