अस्पताल में भर्ती पूनम पांडे की शिकायत पर पति सैम गिरफ्तार

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। मॉडल पूनम पांडे की शिकायत पर बांद्रा पुलिस ने उनके पति सैम को गिरफ्तार कर लिया है। पूनम ने सैम के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। अदालत ने सैम तीन दिन की हिरासत में भेज दिया है। बांद्रा पुलिस के मुताबिक, पूनम पांडे अभी अस्पताल में हैं। बीते साल सितंबर में भी पूनम ने गोवा में अपने पति के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी। पिछले साल 10 सितंबर को पूनम ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सैम के साथ शादी की थी और मात्र 12 दिनों के बाद ही दरार की खबरें आने लगी थीं।