आस्ट्रेलिया। कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को अपने चपेट में ले लिया है। इससे अब तक लाखों लोग जान गंवा चुके हैं। इससे बचाव के लिए टीका इजाद किया गया है। लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए कई जगह लोगों को प्रोत्साहन स्वरूप कुछ न कुछ दिया जा रहा है। इसी तरह कोरोना का टीका लगाने वाली एक लड़की पर लक्ष्मी मेहरबान हो गई। उसे 7.4 करोड़ रुपये इनाम में मिले हैं।
भारत सहित विश्व के कई देशों में लोग कोरोना का टीका लेने से हिचक रहे हैं। इसमें सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। इसके मद्देनजर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए आकर्षक इनाम दिए जा रहे हैं। लोगों को मुफ्त गेम टिकट, खाने-पीने का सामान और लॉटरी टिकट जैसे ऑफर भी दिए जा रहे हैं। इस तरह के ऑफर में ही टीका लगाकर ऑस्ट्रेलिया में एक युवती करोड़पति बन गई।

जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने टीकाकरण अभियान में द मिलियन डॉलर वैक्स अलायंस लॉटरी सिस्टम शुरू किया। इसमें जोआन झू नामक युवती की एक मिलियन डॉलर की लॉटरी लगी। भारतीय करेंसी में यह राशि करीब 7.4 करोड़ रुपये है। जोआन उन लाखों ऑस्ट्रेलियंस में से एक हैं, जिन्होंने सरकार के अनुरोध पर कोरोना का टीका लगाया और लकी ड्रॉ में भाग लिया। इसके बाद वह करोड़पति बन गईं।
इस लकी ड्रॉ में आस्ट्रेलिया के करीब 30 लाख लोग शामिल हुए थे। लकी ड्रॉ का चेक मिलने के बाद जोआन ने घरवालों के लिए तोहफे खरीदने और भविष्य के लिए निवेश की योजना बनानी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि अगर चाइनीज न्यू ईयर के लिए बॉर्डर खुलते हैं तो मैं अपने परिवार के साथ फर्स्ट क्लास के टिकट पर हवाई यात्रा करना चाहती हूं। फाइव स्टार होटल बुक करूंगी।