अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात: उड़ान भरते विमान से गिरे तीन लोग

दुनिया मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) का कब्जा होने के बाद लोगों में दहशत बढ़ती जा रही है. लोग किसी भी तरह देश से बाहर चले जाना चाहते हैं. इसके चलते काबुल हवाई अड्डे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है और लोग किसी भी कीमत पर जहाज में सवार होकर देश से निकल जाने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

इस बीच एक भयावह वीडियो सामने आया है जिसमें हवाई जहाज के भीतर जगह न मिलने पर विमान के बाहर लटक कर जाने की कोशिश करते तीन लोग विमान के उठान भरते ही सैकड़ों फीट की ऊंचाई से जीमन पर गिरते दिखे. बताया गया कि यह लोग C-17 विमान पर लटक कर जाना चाह रहे थे. विमान के हवा में पहुंचते ही काबुल हवाई अड्डे के पास ही यह गिर गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस विमान से 3 लोग गिरे. दोनों लोग रिहायशी इलाके में गिरे. समाचार लिखे जाने तक इनकी पहचान के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई थी. अस्वाका न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट के पास स्थानीय लोगों का दावा है कि एक हवाई जहाज के टायरों में खुद को कस कर पकड़े हुए तीन युवक लोगों के घरों के ऊपर गिर गए. स्थानीय लोगों ने इसकी पुष्टि की.