दुबई। टी-20 विश्व कप में आज पाकिस्तान का सामना नामीबिया से होगा। अपने पहले तीनों मैच जीत चुकी पाकिस्तान के हौसले बुलंद हैं। टीम लगातार चौथी जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर नामीबिया सुपर-12 में स्कॉटलैंड को हराने के बाद एक और बड़ा उलटफेर करने की फ़िराक़ में होगी।
बता दें, दोनों टीमों के बीच यह पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा। सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी पाकिस्तान अब तक स्कोर का पीछा करती आ रही है। इसलिए पाकिस्तान टॉस जीतने पर स्कोर डिफेंड करने की चुनौती आजमा सकती है।
*पाकिस्तान संभावित एकादश* : रिजवान, बाबर (कप्तान), फखर, हफीज, मलिक, आसिफ, इमाद, शादाब, हसन, रऊफ और अफरीदी। *नामीबिया संभावित एकादश* : विलियम्स, ग्रीन, एरास्मस, विजे, वान लिंगेन, स्मिट, फ्राइलिंक, या फ्रांस, लॉफ्टी-ईटन, ट्रंपेलमैन, स्कॉल्ट। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से होगी।