कोरोना से मरने वालों की संख्या 50 लाख के पार, वैक्सीन ने धीमी की मृत्यु दर

नई दिल्ली
Spread the love

दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 50 लाख को पार कर गई है। कहा जा रहा है कि वैक्सीन ने मृत्यु दर को धीमा कर दिया है। दुनिया भर में कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है, लेकिन कुछ देशों में इस महीने संक्रमितों की संख्या में इजाफा चिंता का विषय बना हुआ है।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया में अब तक कोरोना के 25 करोड़ से अधिक मरीज सामने आए हैं। अब तक सबसे अधिक 745,800 मौतें अमेरिका में हुई हैं। ब्राजील में जान गंवाने वालों की तादाद 607,824 है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, इस महामारी से मरने वालों की संख्या इसके आधिकारिक आंकड़ों की तुलना में दो से तीन गुना अधिक हो सकती है।