गेल के पूर्व चेयरमैन सीआर प्रसाद का 83 की उम्र में निधन

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। दुखद खबर आई है, गेल इंडिया लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सीआर प्रसाद का निधन हो गया है। वह 83 वर्ष के थे। गेल ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में कहा, प्रसाद का शनिवार को निधन हो गया। हालांकि, इसमें मौत का कारण नहीं बताया गया।

लिंक्डइन पोस्ट के अनुसार डॉ. सीआर प्रसाद 1994 में निदेशक (योजना) के रूप में गेल में शामिल हुए थे। इन्होंने वर्ष 1996 गेल के सीएमडी का कार्यभार संभाला था और अपनी सेवानिवृत्ति तक कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) थे। यह साल 2001 में रिटायर्ड हुए थे। लिंक्डइन पोस्ट के मुताबिक गेल को आगे बढ़ाने और रणनीतिक रूप से कंपनी को बदलने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।

डॉ. सीआर प्रसाद के दूरदर्शी नेतृत्व ने एक मजबूत नींव स्थापित की, जो आज कंपनी को परिभाषित करने वाले मूल मूल्यों और दक्षताओं की विशेषता है। प्रसाद ने लगातार समय पर और बजट के भीतर परियोजनाएं दीं, जिससे एलपीजी, लिक्विड हाइड्रोकार्बन और पेट्रोकेमिकल सेक्टर में कंपनी ने अपनी प्रतिष्ठा मजबूत की।

अदाणी टोटल गैस लिमिटेड के सीईओ सुरेश पी मंगलानी ने कहा सीआरपी सर हमेशा हर किसी का समर्थन करना चाहते थे। मैं एमजीएल के दिनों से लेकर हाल ही में जब मैं उनसे मिला था, तब से उनके मजबूत समर्थन और मार्गदर्शन के भाग्यशाली लाभार्थियों में से एक हूं।