कानपुर। कानपुर में एक सराफा कारोबारी पति ने रिश्तों को शर्मसार करने वाली हरकत डाली। घर में बाथरूम से बेडरूम तक कैमरे लगवाए और फिर पत्नी के वीडियो वायरल कर दिए। इतना ही नहीं उसने पत्नी को बंधक बनाकर पीटा और अमानवीय यातनाएं भी दीं।
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की है। पति की ऐसी हैवानियत सुनकर आसपास के लोग भी सन्न रह गए। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में पति पर गंदा वीडियो वायरल करने और कुकर्म करने का भी आरोप लगाया है।
काकादेव निवासी कारोबारी की बेटी की शादी योग टावर में रहने वाले सराफा कारोबारी से हुई थी। युवती ने पुलिस को बताया कि शादी तय करते समय ससुरालवालों ने दहेज की मांग नहीं की थी। लेकिन जब शादी के 15 दिन पहले एक करोड़ रुपये की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर रिश्ता तोडऩे की धमकी दी तो पिता ने 20 लाख रुपये नकद और 25 लाख के जेवर दिए। ससुराल आने के बाद बाकी के 55 लाख रुपये की मांग करके प्रताड़ित किया जाने लगा। शादी के बाद उसे जानकारी हुई पति चरस व अफीम का नशा करता है। उसने नशे का विरोध किया तो पति ने मारपीट शुरू कर दी।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति ने बेडरूम और बाथरूम में कैमरे लगवा दिए। कैमरे में हुई रिकार्डिंग रिश्तेदारों को वायरल कर दी। उसने आरोप लगाया कि नवंबर 2020 में वह गर्भवती हुई तो ससुरालियों ने जबरन दवा पिलाकर गर्भपात करा दिया था और हालत बिगडऩे पर भी अस्पताल नहीं ले गए। ग्वालटोली थाना प्रभारी केके दीक्षित ने बताया कि महिला की तहरीर पर सराफा कारोबारी पति, ससुर, सास और ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है।