बिहार की बेटी शिवाली का पंजाब में जलवा, गायिकी में दिखाया दम, लहराया परचम

बिहार
Spread the love

मधेपुरा। बिहार की बेटी शिवाली ने गीत-संगीत प्रतियोगिता में विजेता बन पंजाब में मधेपुरा जिले को गौरवान्वित किया है। उन्होंने पंजाब को पछाड़ खिताब अपने नाम किया।

पंजाब दूरदर्शन पर प्रसारित ‘किसमें कितना है दम’ टैलेंट महासंग्राम टीवी रियलिटी शो सीजन-7 में उन्होंने गायकी में अपना दम दिखा गया। पंजाब के संगरूर जिले के धूरी शहर में वह आठ राज्यों के 12 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ विजेता बनीं।

पुरस्कार के रूप में उन्होंने मोमेंटो, प्रमाण पत्र एवं चेक हासिल किया। शिवाली के पिता संजय कुमार दिनकर, माता ममता देवी समेत अन्य परिजन कहते हैं कि उसने पूरे परिवार एवं मधेपुरा जिलेवासियों को गौरवान्वित किया है।