भारत-नेपाल बॉर्डर से तीन विदेशी लड़कियां और दो बिहारी युवक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला, एसपी ने कही ये बात

बिहार
Spread the love

अररिया। बिहार की अररिया पुलिस ने भारत-नेपाल बॉर्डर से तीन विदेशी युवतियों और बिहार के दो युवकों को हिरासत लिया है। ये युवक उनको दिल्ली ले जाने की तैयारी में थे। पुलिस की जांच पड़ताल में खुलासा हुआ है कि ये तीनों पहले नेपाल आईं। यहां से अररिया पहुंचीं।

अररिया से दोनों युवकों के साथ दिल्ली रवाना होने वाली थीं। पुलिस इन लोगों का दिल्ली- उज्बेकिस्तान कनेक्शन खंगाल रही है। युवतियों को उज्बेकिस्तान से बुलाकर अवैध रूप से भारत में नेपाल के रास्ते प्रवेश करवाकर दिल्ली ले जाने की बात सामने आई है।

इधर इस बाबत अररिया एसपी हृदय कांत के बताया कि उज्बेक युवतियों का अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश करना अपराध की श्रेणी में आता है। पासपोर्ट और वीजा की जानकारी लेने पर पता चला है कि यह नेपाल टूरिस्ट वीजा पर घूमने आई थीं।

भारतीय सीमा में बिना वैध कागजात के प्रवेश कर इन्होंने कानून का उल्लंघन किया है। भाषा को लेकर पूछताछ में थोड़ी परेशानी हो रही है। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।