
रांची। जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) की वित्तीय शक्ति महीनों से सीज है। इससे शिक्षक, कर्मी सहित अन्य की परेशानी बढ़ गई है। ऑफिस में फाईल का अंबार हो गया है। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा सचिव से डीएसई की वित्तीय शक्ति बहाल करने की मांग की है।
जानकारी हो कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 24 सितंबर से रांची जिला शिक्षा अधीक्षक कमला सिंह की वित्तीय शक्ति पर रोक लगा दिया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि राज्यस्तरीय मासिक विभागीय समीक्षा बैठक 22 सितंबर, 2021 को आहूत थी। इसमें उपस्थित होने के लिए पहले से ही सूचना भेजी गई थी। इसके बावजूद रांची जिला शिक्षा अधीक्षक कमला सिंह बिना सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहे। फलतः रांची जिला में विभिन्न योजनाओं की वस्तुस्थिति की समीक्षा नहीं की सकी। सिंह का उक्त कार्य अनुशासनहीनता एवं कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही का घोतक है।
शिक्षक संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बिजेंदर चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर और मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि रांची जिला शिक्षा अधीक्षक की वित्तीय शक्ति पर लगभग 34 दिनों से रोक है। अगले आदेश तक रोक जारी रहेगी। इसके कारण राजधानी के शिक्षकों का काम नहीं हो पा रहा है। संचिका का अंबार लगा है। प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षक परेशान हैं।
संघ के पदधारियों ने कहा कि वेतन निर्धारण से लेकर अवकाश प्राप्त टीचर का सभी तरह का पावना, भविष्य निधि अग्रिम का भुगतान, उर्दू शिक्षकों और डीएसई कार्यालय कर्मी के वेतन भुगतान आदि कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सामने ही दीपावली और आस्था का छठ महापर्व है। उन्होंरने सचिव से शिक्षक और कर्मियों के हित को देखते हुए यथाशीघ्र वित्तीय शक्ति बहाल करने की मांग की है, ताकि महीनों से रुका काम चालू हो सके।