पटना। लालू यादव के बड़े लाल और राजद विधायक तेज प्रताप यादव पटना में धरना पर बैठे थे। लालू प्रसाद यादव के घर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम धरने पर बैठें हैं और अपने नेता का इंतजार कर रहे हैं। हमें RSS के एजेंटों द्वारा रोका गया। हमें अपने पिता से मतलब है, लेकिन RJD से कोई मतलब नहीं है।
मां-पिता के मनाने पर उन्होंने धरना खत्म कर दिया है। इस दौरान जनता उनके एक-एक गतिविधि पर नजर रख रही थी। सोशल मीडिया पर उनके धरने पर उन्होंने कई कमेंट किये।
ये हैं कुछ कमेंट्स
पुरबा राम : इस महान शख्स को देखो जो 2 मिनट धरने पर बैठने के लिए बगैर गद्दे नहीं बैठ सकता जहां धरना होता है वही गधे पहुंचाते हैं सोफे की तरह यह जनता की सेवा क्या खाक करेंगे जो 2 मिनट के लिए रोड पर नहीं बैठ सकते ऐसे नेताओं को बहिष्कार करो बिहार की जनता।
अक्षय यादव : इसको सीएम बनना है का? लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव को सीएम बनाकर एक काबिल नेता कि छवि बनाना चाहते हैं ताकि कन्हैया कुमार सीएम ना बन जाए और इधर बड़े बेटे का ड्रामा। आरजेडी और लालू को कन्हैया कुमार से डर है कहीं वो सीएम ना बन जाए
आशीष यादव : काहे के लालू जी का लुटिया डूबाने पर लगे हो यार @TejYadav14
विजन विश्वास : ये क्या नौटंकी रे
आशीष भारतीय : लगे रहो तुम ..
एपी : बिना पड़ा लिखा पाखंडी RSS RSS कर रहा है भूसा भरा है है इसके
एएस : RSS एजेंट्स ?? ये लालू के घर में इन महोदय को जाने से रोक रहे हैं ?? पोगो चैनल चल रहा है