नई दिल्ली। डिफेंडिंग चैम्पियन वेस्टइंडीज की टीम 23 अक्टूबर को अपने टी-20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी। लेकिन इससे ठीक पहले कैरेबियाई टीम को एक बुरी खबर मिली है।
वेस्टइंडीज के फैबियन एलेन चोट (एंकल इंजरी) के कारण टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। बता दें, वह महालीग 2021 में पंजाब की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। अब उनके स्थान पर वेस्टइंडीज ने अपने दल में अकील होसेन को शामिल कर लिया है। अकील होसेन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 में अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने 4.92 की शानदार इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए थे।
वेस्टइंडीज की टीम – किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, अकिल होसेन, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, एविन लेविस, ओबेद मैकॉय, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस, ओसेन थॉमस