नेतरहाट में सांसद खेल स्‍पर्धा का आयोजन 18 जनवरी से, शामिल होंगे 600 प्रतिभागी

झारखंड खेल
Spread the love

कुतुबुद्दीन

बारियातु (लातेहार)। लातेहार जिले के नेतरहाट में सांसद खेल स्‍पर्धा का आयोजन 18 जनवरी से होगा। इसमें पूरे जिले से 600 प्रतिभागी हिस्‍सा लेंगे। इसे सफल बनाने के लिए बरियातु प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा मंडल कार्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई। इसकी अध्‍यक्षता चतरा जिला भाजपा मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष संदीप केसरी ने की।

इस अवसर पर केसरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील कुमार सिंह द्वारा लातेहार के नेतरहाट में 18, 19 और 20 जनवरी को सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया है। इसमें चतरा लोकसभा क्षेत्र के 27 प्रखंड की 337 पंचायतों के वर्ग 9 से वर्ग 12 तक के युवक एवं युवति‍यां भाग लेंगे। कार्यक्रम में प्रत्येक प्रखंड से 15-15 प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। पूरे संसदीय क्षेत्र के 600 प्रतिभागी को शामिल किया जाएगा।

केसरी ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा में 100, 200, 400 और 800 मीटर की दौड़, उंची कूद, लंबी कूद, गोला व भाला फेंक सहित अन्य प्रतियोगिताएं होगी। कार्यकर्ता पूरे प्रखंड की सभी पंचायतों में प्रतियोगिता प्रचार प्रसार करें। इसमें भाग लेने के लिए युवक और युवति‍यों को प्रेरित कर नामांकन कराएं, ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्र में छुपी प्रतिभा निखर कर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच सके।

बैठक में चतरा जिला मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक केसरी, लातेहार जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष छोटु राजा, चतरा सांसद प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, जिला महामंत्री दीपक शर्मा, चंदवा युवा मोर्चा अध्यक्ष रिकि वर्मा, बारियातु मंडल अध्यक्ष लव कुमार सिंह,सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार सिंह, जिला मंत्री ब्रजमोहन राम, अरविंद सिंह, पंकज यादव, जितेंद्र कुमार, रूपेश यादव सहित कई लोग मौजूद थे।