नई दिल्ली। आईसीएसआई ने जून, 2021 सत्र की सीएस परीक्षा के प्रोफेशनल, एग्जीक्यूटिव और फाउंडेशन प्रोग्राम के परिणाम घोषित कर दिये हैं। प्रोफेशनल (पुराना) प्रोग्राम में नागपुर सेंटर से ईशान मनोज लोइया और प्रोफेशनल (नया) प्रोग्राम में पुणे सेंटर से वैष्णवी बद्रीनारायण बियानी ने पूरे भारत में प्रथम वरीयता (आल इंडिया रैंक) प्राप्त की।
संस्थाा के संयुक्त सचिव (कॉर्पोरेट संचार और अंतर्राष्ट्रीय मामले) प्रीति कौशिक बनर्जी ने बताया कि एग्जीक्यूटिव (पुराना) प्रोग्राम में जबलपुर से सिमरनदीप कौर कलसी एवं एग्जीक्यूटिव (नया) प्रोग्राम में भोपाल सेंटर से मान्या श्रीवात्स्व ने पूरे भारत में प्रथम वरीयता (आल इंडिया रैंक) प्राप्त की। फाउंडेशन प्रोग्राम में दिल्ली सेंटर की श्रुति अग्रवाल ने देशभर में प्रथम वरीयता (आल इंडिया रैंक) प्राप्त की।
फाउंडेशन एवं एग्जीक्यूटिव कोर्स की मार्कशीट छात्रों को ऑनलाइन ही डाउनलोड करनी होगी। प्रोफेशनल पास की मार्कशीट उनके पंजीकृत पते पर पहुंचा दी जाएगी।
सीएस की अगली परीक्षा 21 दिसंबर से 30 दिसंबर, 2021 को होगी। परीक्षा फॉर्म 14 अक्टूबर 2021 से 30 अक्टूबर, 2021 तक ऑनलाइन जमा किये जा सकेंगे।
बनर्जी ने कहा कि जो छात्र पुनर्मूल्यांकन या सर्टिफाइड कॉपी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए भी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सुविधा रहेगी। पुनर्मूल्यांकन के लिए छात्र परिणाम घोषित होने के 21 दिन में एवं सर्टिफाइड कॉपी के लिए 30 दिन के समय अवधि में आवेदन कर सकते हैं।