राजस्थान। राजस्थान में बहुप्रतिक्षित अशोक गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार कर नई कैबिनेट में 15 नए मंत्री शामिल किए गए हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने कल मंत्रिमंडल का पुनर्गठन करने के लिए सभी मंत्रियों के इस्तीफे ले लिए थे। आज नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
इसमें सचिन पायलट के पांच करीबियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। पायलट गुट के हेमाराम चौधरी ने सबसे पहले कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने हेमाराम चौधरी, महेंद्रजीत मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी, विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा, ममता भूपेश, भजनलाल जाटव, टीकाराम जूली, गोविंद राम मेघवाल और शकुंतला रावत को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई।
जाहिदा खान, बृजेंद्र सिंह ओला, राजेंद्र गुढ़ा और मुरारीलाल मीणा को राज्यमंत्री बनाया गया है। पिछड़ा इलाका माने जाने वाले मेवात से विधायक जाहिदा खान ने अंग्रेजी में शपथ ली।