
रांची (झारखंड)। वर्षों से एक ही जिले में जमे सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) का तबादला कर दिया गया है। इस संबंध में पुलिस उप महानिरीक्षक (कार्मिक) ने 11 अक्टूबर को आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में कहा है कि झारखंड के विभिन्न जिलों/इकाई में 12 वर्ष और उससे अधिक समय से पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक का तबादला कर दिया गया है। एसएसपी और एसपी को इन्हें विरमित करते हुए अविलंब प्रतिवेदन पुलिस मुख्यालय उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।
ये है सूची
