लखनऊ। बड़ी खबर यह है कि लखीमपुर खीरी में मारे गये किसानों के परिजन से मिलने जा रहीं प्रियंका गांधी को गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद रिहा कर दिया गया है।
प्रियंका को सोमवार की सुबह सीतापुर में हिरासत में लेने के बाद मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। वहीं राहुल गांधी भी अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। यहां बता दें कि राहुल गांधी को लखीमपुर जाने की इजाजत मिल गई है। राहुल लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में अधिकारियों ने नेताओं को लखीमपुर जाने की मंजूरी देने का फैसला लिया है।
यूपी के गृह विभाग के मुताबिक राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तीन अन्य लोगों को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दे दी गई है। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह भी लखीमपुर जा सकते हैं, उनको भी जाने की इजाजत मिल गई है। कांग्रेस के नेता सचिन पायलट भी पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं। इस दौरान किसी तरह की सभा करने की इजाजत नहीं होगी।