
पटना। बिहार में पंचायत चुनाव हो रहे हैं। किसी भी तरह लोग चुनाव जीतना चाहते हैं। इसके लिए हर तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं।
यही कारण है कि पंचायत चुनाव को लेकर कई जगहों से हिंसा की खबरें भी लगातार आ रही हैं। ताजा मामला पटना के नौबतपुर से सामने आया है, जहां एक युवक को मुखिया विरोधी गुट की तरफ से गोली मार दी गयी है। तत्पश्चात उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
युवक की पहचान नौबतपुर के गदाईपुर निवासी पप्पू लाल के पुत्र राजा कुमार 21 वर्ष के रूप में हुई है। गौर करने वाली बात ये है कि घटना के बाद इलाके के लोग कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नौबतपुर में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर है। माना जा रहा है कि हिंसा के पीछे की वजह भी यही है।