पटना। बिहार में तेजी से बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को लेकर पुलिस अब लगातार कार्रवाई कर रही है।
इसी कड़ी में बिहार एसटीएफ टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने कुख्यात अपराधी रीतेश कुमार रंजन उर्फ विक्की शर्मा को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की एसटीएफ की टीम ने गया से विक्की शर्मा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी पर पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना में मामला दर्ज है, जिसको लेकर पुलिस पिछले कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। गिरफ्तार विक्की से पुलिस पूछताछ कर रही है।
यहां बता दें कि पटना में अपराधी बेखौफ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इस कड़ी में विक्की शर्मा की गिरफ्तारी को एसटीएफ बड़ी कामयाबी मान रही है।