उत्तर प्रदेश। सूबे के बाराबंकी में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। इसमें बिहार के 18 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 25 से अधिक लोग घायल हो गये हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
जानकारी के मुताबिक बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में यह हादसा हुआ। लुधियाना, पंजाब से यात्रियों को भरकर बिहार जा रही एक डबल डेकर निजी बस में ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुटी है।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबात ने बताया कि बाराबंकी में ट्रक और बस की आपसी टक्कर में 18 लोगों की मृत्यु हो गई। बस में ज्यादातर लोग पंजाब और हरियाणा में काम करके वापस अपने घर लौट रहे थे। बस में खराबी आ गई थी। इसके बाद लोग बस से उतरकर बस के नजदीक ही लेटे हुए थे। इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मारी लगभग 18 लोगों की मृत्यु हो गई। अभी भी कई लोग बस के नीचे दबे हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में हुए हादसे को लेकर दुख जताया है। इसमें जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है। घायलों को 50,000 रुपये की सहायता देने की बात कही है।