पटना। दुखद खबर पटना रेलवे स्टेशन से आयी है। स्टेशन के पश्चिम पुरानी केविन और माल गोदाम के पास सुबह साढ़े पांच बजे हादसा हो गया।
ट्रैक से गुजर रही युवती की ट्रेन की चपेट में आने की वजह से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक का दायां हाथ कट गया। जानकारी मिलते ही फतुहा जीआरपी मौके पर पहुंची और मृत युवती के शव को अपने कब्जे में लिया और घायल युवक को फतुहा पीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज़ के लिए घायल को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो सकी है।