नालंदा। नालंदा में चलती गाड़ी में अचानक आग लग जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। चालक ने किसी तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना छबीलापुर थाना इलाके के लोदीपुर गांव की है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो इस्लामपुर से राजगीर की ओर जा रही थी। इसी बीच टायर पंक्चर हो गया। आसपास पंक्चर बनाने की दुकान नहीं मिलने के कारण चालक गाड़ी रोकने के बजाय पंक्चर स्थिति में ही लेकर जा रहा था। इसी बीच घर्षण के कारण कार में आग लग गई। हालांकि, ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, मगर आग इतनी भयानक तौर से फैल चुकी थी कि ग्रामीणों की एक नहीं चली और गाड़ी धू-धूकर जल कर खाक हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही छबीलापुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने मौके पर पहुंचकर अग्निशमन की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गयी। इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया है। गाड़ी में कोई व्यक्ति नहीं था। फिलहाल गाड़ी के नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है।