सीएमपीडीआई के सीएमडी ने ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार का किया उद्घाटन

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एवं कोल इंडिया के निदेशक (तकनीकी) विनय दयाल ने बिलासपुर में नए तैनात ग्राउंट पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) का उद्घाटन किया। खान उत्पादन से संबंधित मुद्दों को सुझलाने में इस तकनीकी का उपयोग करने का परामर्श दिया। उन्होंने क्षेत्रीय संस्थान-5 (बिलासपुर) में सिस्मिक डाटा प्रोसेसिंग एंड इंटरप्रेटेशन सेंटर का भी उद्घाटन किया।

इस मौके पर सीएमपीडीआई द्वारा खरीदे गए पाराडाइम सॉफ्टवेयर के कामकाज एवं उपयोगिता की समीक्षा की। कंपनी की बेहतरी और भविष्य में समग्र विकास के लिए पूरी टीम का प्रयास और प्रतिबद्धता की सराहना की। इस अवसर पर दयाल ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम श्रृंखला में पौधरोपण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय संस्थान-5 के क्षेत्रीय निदेशक आईडी नारायण सहित सभी महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष ने भी पौधे लगाए।

आवासीय परिसर का दौरा किया

विनय दयाल ने अपने एसईसीएल प्रवास के दौरान बिलासपुर स्थित सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-5 का आवासीय परिसर/कॉलोनी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कॉलोनी का निरीक्षण किया एवं विस्तृत जायजा लिया। कॉलोनी में स्थित आवासों के साथ ही अन्य सुविधाओं को भी देखा। इस दौरान दयाल ने कॉलोनी में रह रहे लोगों से भी बातचीत की। उन्होंने कॉलोनी की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए और सुविधायुक्त वातावरण बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण में उनके साथ क्षेत्रीय संस्थान-5 के क्षेत्रीय निदेशक आईडी नारायण,  विभागाध्यक्ष (सिविल) एके विश्वास एवं कई अधिकारी मौजूद थे।