प्रशांत अंबष्ठ
कथारा (बोकारो)। विस्थापित संवेदक समिति कथारा के सदस्यों की बैठक कृष्ण चेतना क्लब में 27 सितंबर को हुई। इसकी अध्यक्षता समिति के वरीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने की। मौके पर समिति का सर्वसम्मति से पुनर्गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष-हरिश्चंद्र यादव, सचिव-विजय सिंह, कोषाध्यक्ष-आशिक अंसारी, संरक्षक-बालदेव यादव, वरीय उपाध्यक्ष-सुशील कुमार, सुनील गुप्ता, सहायक सचिव-इफ्तिखार अंसारी, संगठन सचिव-विजय यादव का चयन किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव ने कहा कि किसी भी संवेदक के साथ अन्याय नहीं हो, यह प्राथमिकता होगी। पुराने और नए संवेदक को कार्य के मामले में तालमेल बैठाने का प्रयास होगा। कोशिश होगी कि हर तबके के संवेदक को कार्य का आवंटन योग्यता और क्षमता के अनुसार हो। इसके लिए व्यापक रूप में पहल की जाएगी। समिति के सचिव विजय ने कहा कि सभी के लिए कोरोना काल भयावह रहा। कई संवेदक की हालत काफी खराब रही। उनकी आजीविका की गाड़ी पटरी पर लौटे, इसकी प्रयास सामूहिक तौर पर होगा।
इस अवसर पर गोपाल यादव, गोविंद यादव, शिवशंकर नोनिया, विजय यादव, प्रणवानंद चौधरी, बुबु दा, केदार यादव, देवनारायण यादव, राधेश्याम तिवारी, नागेश्वर यादव, राकेश सिंह, संजय सिंह, मिंकू सिन्हा, नेपाली यादव, विकास सिंह, राजेश यादव, अरुण यादव, नेहाल अंसारी, जाहिद अंसारी, ललन रविदास, मो शब्बीर आलम, अनिल यादव, जुनैद आलम, भरत मेहता, विधान चौधरी, विनय कुमार मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।