रांची। श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद और अंत्योदय के मूलमंत्र को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धरातल पर उतार रहे हैं। अंत्योदय का अर्थ है समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण को पहुंचाना। पीएम मोदी यही कार्य कर रहे हैं। उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कही। वे महानगर भाजपा द्वारा रांची विधानसभा के बूथ नंबर 264 (वीर बिरसा नगर) में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह में बोल रहे थे।
पूर्व सीएम ने कहा कि चाहे जनधन खाते खोलकर हर गरीब को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना हो या उज्ज्वला के माध्यम से हमारी माता-बहनों को धुएं से मुक्ति दिलाना हो। प्रधानमंत्री आवास देकर हर किसी के अपने घर के सपने को पूरा करना हो या हर घर में शौचालय बनाकर महिलाओं को सम्मान की जिंदगी देना हो या हर किसी को सस्ती दवा उपलब्ध कराना हो। आयुष्मान भारत के माध्यम से गरीब व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंचानी हो या 70 वर्षों से बिजली की बाट जोह रहे लोगों के घर को रोशन करना हो।
दास ने कहा कि पीएम मोदी अंत्योदय के लिए कार्य कर रहे हैं। कोरोना के दौरान गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को नरेंद्र मोदी ने अन्न उपलब्ध कराया है। कोरोना बीमारी जब से शुरू हुई है, तब से आज तक निर्धन वर्ग को निःशुल्क खाद्यान उपलब्ध हो रहा है। इसकी प्रशंसा पूरी दुनिया कर रही है। हर किसी को कोरोना का टीका मुफ्त लगाया जा रहा है।
पूर्व सीएम ने कहा कि इस परिसर में प्रधानमंत्री आवास के तहत जो फ्लैट खाली हैं, उन्हें जल्द आवंटित कराने के लिए रांची नगर निगम के प्रशासक से बात की है। यहां रहनेवाले परिवारों में से पांच लोगों की टीम बनेगी, जो नगर निगम को सत्यापित करेंगे कि किसका हक बनता है इन बचे हुए फ्लैटों पर। उनकी अनुशंसा पर निगम 10 दिन के अंदर आवंटन का कार्य करेगा। इसके साथ ही यहां सामुदायिक भवन, नाली बनायी जायेगी। परिसर में जन सहयोग से मंदिर भी बनाया जायेगा।
दास ने इस वर्तमान सरकार में सबसे ज्यादा प्रताड़ित आदिवासी और दलित ही हो रहे हैं। कार्यक्रम में रांची के विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, भाजपा रांची महानगर के अध्यक्ष केके गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे।