भाकपा माले 20 मई को मनाएगी राज्‍यव्‍यापी मांग दिवस

झारखंड
Spread the love

रांची। पूरा देश और झारखंड कोरोना की मार एवं मोदी सरकार की विनाशकारी नीतियों से कराह रहा है। आंकड़े छिपाए जाने की रिपोर्ट के बावजूद हर दिन 4000 से अधिक लोगों की मौत दिलों को दहला रही है। कोरोना संक्रमण गांवों की ओर भी फैल चुका है। उचित इलाज के अभाव में आमजन को जान माल की भारी क्षति उठानी पड़ रही है। भारी संख्या में लोग रोजगार से वंचित हो गए हैं। रोजगार से वंचित होने की वजह से गरीबों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

भाकपा माले ने हाल के दिनों में जनता की मांगों को देशव्यापी स्तर पर उठाया है। कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। झारखंड में भी यह जरूरी है कि इन मांगों को जनस्वर दें। लिहाजा पार्टी 20 मई को झारखंडव्यापी एक दिवसीय मांग दिवस मनाएगी। इस दिन धरना और प्रदर्शन आयोजित करेगी‍ है। राज्‍य सचिव जर्नादन प्रसाद ने बताया कि लोग कोरोना सावधानियों के साथ, अपनी मांगों का पोस्टर बैनर बनाकर अपने-अपने घर, कार्यालय, चट्टी बाजारों, मुहल्लों में अपनी मांगों को प्रदर्शित करेंगे।

ये हैं मांगें

1. समय पर सबको मुफ्त राशन दो।

2. दिहाड़ी एवं बेरोजगार हुए मजदूरों को 10,000 रुपये प्रतिमाह भत्ता दो।

3. सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा की व्यवस्था करो।

4. पैक्स से धान-खरीद के बकाये का भुगतान करो।

5. कोरोनावायरस जनसंहार के जिम्मेवार प्रधानमंत्री मोदी इस्तीफा दो।