चूहों ने खोदी सड़क तो शिकायत लेकर नगर निगम पहुंचे पार्षद

उत्तर प्रदेश
Spread the love

गाजियाबाद। गाजियाबाद के नगर निगम क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई गई है, जहां चूहे सड़क को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस वजह से नगर निगम ने सड़क के काम को रोक दिया है।

निगम मामले की जांच कराएगा, इसके बाद निर्णय लिया जाएगा। गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र के भूड़ भारत नगर में चूहों द्वारा सड़कों के नुकसान करने की शिकायत दर्ज कराई गई है। दरअसल इलाके में इंटरलॉकिंग टाइल्स के नीचे की मिट्टी चूहे खोद रहे हैं। इन टाइल्‍स के ऊपर से वाहनों के आवागमन से टाइल्स टूट रही हैं, इससे आवागमन बाधित हो रहा है। इस समस्‍या से परेशान स्‍थानीय पार्षद सुनील यादव नगर निगम के चीफ इंजीनियर कार्यालय पहुंचे और इंटरलॉकिंग टाइल्स की बजाय सीमेंटेड सड़क बनवाने की मांग की।