पेप्वाइंट ने ग्रामीण परिवारों के लिए लॉन्च किया ई-गोल्ड

अन्य राज्य देश बिज़नेस
Spread the love

मुंबई। सोना खरीदने के हजार तरीके मौजूद हैं। इनमें ई-गोल्ड या डिजिटल गोल्ड तरीका शहरी क्षेत्र में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। हालांकि डिजिटल साक्षरता और जागरुकता में कमी से ग्रामीण मार्केट में ई-गोल्ड की मांग में सुस्ती बनी हुई है।

इस अंतर को देखते हुए पेप्वाइंट ने ई-गोल्ड सुविधा शुरू की है। यह आखिरी पंक्ति में खड़े ग्राहकों को सारी सुविधाएं प्रदान करता है। यह नेटवर्क ग्रामीण परिवारों के लिए निवेश-प्रक्रिया को आसान एवं सुरक्षित बनाता है। यह पहल तकनीक की जानकारी नहीं रखने वाले ग्राहकों के लिए शुरू की गई है, ताकि वे पेप्वाइंट स्टोर के स्टाफ के निर्देशित सहायता से अपनी सहूलियत के हिसाब से ई-गोल्ड खरीद और बेच सकें। कोई भी व्यक्ति 22 कैरेट गोल्ड में कम से कम 500 रुपए का भी निवेश कर सकता है।

पेप्वाइंट इंडिया के प्रबंध निदेशक केतन दोशी ने कहा कि सोने की टिकिया, सिक्कों या गहनों के रूप में खरीदने और उसे अपने स्वामित्व में रखने का खर्च बहुत ज्यादा है, क्योंकि वर्तमान में सोना लगभग 5100 रुपये प्रति ग्राम की दर पर है। ऐसे में हम छोटे-छोटे मूल्यों वाले निवेश के सहारे ई-गोल्ड की संकल्पना को आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाना चाहते हैं। इस प्रकार हम कम आय वाले परिवारों को नियमित माइक्रो-सेविंग्स अपनाने के लिए उत्साहित कर रहे हैं।