बिहार के दरभंगा में ज्वेलरी दुकान से 5 करोड़ के जेवर की लूट

अपराध बिहार
Spread the love

दरभंगा। दरभंगा के बड़ा बाजार क्षेत्र की अलंकार जेवर दुकान में अपराधियों ने बड़ी लूट को अंजाम दिया। दुकान में अचानक 8-10 अपराधी रिवाल्वर लेकर घुस गए और तकरीबन 5 करोड़ रुपये के जेवर लूट लिए। घटना के दौरान अपराधी लगातार फायरिंग कर रहे थे। दुकान के मालिक और कर्मचारी डर से दुबके रहे।

जेवरों को बैग में भर कर अपराधी बड़े आराम से भागने में सफल रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटनास्थल से महज 200 मीटर की दूरी पर ही पुलिस की पेट्रोलिंग वैन खड़ी थी। फायरिंग और हो-हल्ले के बावजूद पुलिस 25 मिनट के बाद ही पहुंची। दरभंगा एसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अपराधी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे। पुलिस दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अपराधी उसमें कैद नजर आ रहे हैं।