धनबाद। बड़ी खबर धनबाद के लोयाबाद बासजोड़ा बस्ती से आ रही है। यहां की डेको आउट सोर्सिंग कंपनी की हैवी ब्लास्टिंग से आधा दर्जन घर क्षतिग्रस्त हो गये और कई लोग घायल हो गये।
आक्रोशित ग्रामीणों ने बासजोड़ा स्थित डेको के बेस कैंप पहुंचकर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की, जिसके बाद लोयाबाद थाने का घेराव कर आउटसोर्सिंग प्रबंधन मधु सिंह की गिरफ्तारी की मांग भी की गई।
वहीं डेको आउटसोर्सिंग प्रबंधन मधु सिंह ने ग्रामीणों पर अपने कर्मियों के साथ मारपीट करने व वाहन के साथ तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। लोयाबाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर आरोपियों पर करवाई करने की बात कही है।