धनबाद। यह गाना शिकारी खुद यहां शिकार बन गया…सटीक बैठ रहा है। धनबाद के बेकार बांध स्थित एक अपार्टमेंट से साइबर अपराध के आरोप में 13 युवकों को सदर पुलिस ने हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि सदर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बेकार बांध स्थित अपना बसेरा अपार्टमेंट में साइबर ठग ठहरे हुये हैं, और यहीं से साइबर क्राइम कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।
इसके बाद पुलिस ने सोमवार को छापा मारकर 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों के पास से भारी संख्या में मोबाइल, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद किये गये हैं।