जमशेदपुर के आजादनगर में कंस्ट्रशन साइट पर फायरिंग से इलाके में सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस

अपराध
Spread the love

लौहनगरी जमशेदपुर में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। बेखौफ अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं। गुरुवार को बागबेड़ा में विहिप नेता बबलू सिंह पर फायरिंग मामले की गुत्थी पुलिस सुलझा भी नहीं पायी थी कि शुक्रवार को आजादनगर में बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी।

घटना आजादनजर थाना क्षेत्र के कोहिनूर टावर के पास की है, जहां भवन निर्माण का काम चल रहा है। पुलिस के मुताबिक बाइक सवार तीन युवक मौके पर पहुंचे और काम रुकवाने की बात कहते हुए हवाई फायरिंग करने लगे। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही आजादनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है। उसके बाद मामले के खुलासे की उम्मीद जतायी जा रही है।

बता दें कि बीते गुरुवार को बागबेड़ा क्षेत्र में गांजा और शराब समेत अन्य अवैध धंधे को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में अपराधियों ने बबलू सिंह नामक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था। घायल बबलू विश्व हिंदू परिषद बागबेड़ा का अध्यक्ष है। उस घटना के दूसरे दिन ही आजादनगर क्षेत्र में फायरिंग की घटना को लेकर लोग चिंतित हैं।