साहेबगंज । झारखंड के साहेबगंज जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां जेल जाने से पहले हत्या के आरोपी दो अपराधी पुलिस जीप लेकर फरार हो गए। पुलिस इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस न्यायालय में अपराधियों को प्रस्तुत कर पेपर तैयार कर रही थी। इस बीच मौका देखकर दोनों ने ड्राइवर को धक्का मार दे दिया। इसके बाद जीप लेकर फरार हो गए। आज ही इन पुलिस अधीक्षक ने इन दोनों की गिफ्तारी को लेकर मीडिया से बात की थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि ये दोनों अपराधी हत्या के आरोपी है। कोर्ट में पेशी और फिर जेल भेजने के दौरान दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर उनकी ही जीप लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस के होश उड़ गये।