रांची। रांची-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर बीआइटी के पास रविवार की देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल दोनों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान सोमवार की दोपहर लगभग तीन बजे दोनों की मौत हो गयी।
मृतक युवकों के नाम अमित साहू और विकास पासवान हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया कि दोनों दोस्त थे। दोनों कचहरी रोड स्थित गोपाल कॉप्लेक्स के रहनेवाले थे। दोनों दोस्त कचहरी रोड स्थित अटल वेंडर मार्केट में दुकान चलाते थे। अमित की सजावट की दुकान है, तो विकास पासवान चप्पल की दुकान चलाता था।