पालकी में सवार ओसामा पहुंचे माता वैष्णो के दरबार, तस्वीरें खूब हो रही हैं वायरल, लगाये जा रहे हैं तरह-तरह के कयास

बिहार
Spread the love

सिवान। बिहार में सियासी उठा पटक के बीच एक वायरल हो रही तस्वीर ने फिर से लोगों को चर्चा का एक मौका दे दिया है। यहां बता दें सिवान के पूर्व सांसद मो. शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर में वह पालकी में बैठ कर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे हैं। ओसामा के माता वैष्णो देवी का दर्शन करने के बाद तस्वीर वायरल होते ही सीवान में सियासी चर्चा शुरू हो गयी है।

मां वैष्णो देवी के प्रति आस्था दिखाती तस्वीर को लेकर कहा जा रहा है कि ओसामा शहाब अब पूरी तरह से अपने पिता की राह पर चल पड़े हैं। वह माता वैष्णो देवी का दर्शन कर एक संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं। वायरल तस्वीर के संबंध में बताया जा रहा है कि ओसामा अपने दोस्तों के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गये हैं। यह वहीं की तस्वीर है। जानकारी के मुताबिक शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने सोमवार को अपने दोस्त राहुल कुमार उर्फ बूटी, राजद नेत्री लीलावती गिरि के पुत्र उज्ज्वल गिरि, सत्यम सिंह, सोनू सिंह, छोटू गिरि, मार्कण्डेय के साथ वैष्णो देवी का दर्शन किया। इसके बाद वह दिल्ली वापस लौट आये।

बता दें कि सीवान के सांसद रहे मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे थे। इस दौरान मंदिर तक पहुंचने के लिए ओसामा शहाब ने पालकी का सहारा लिया। पालकी की सवारी के दौरान ओसामा के दोस्त भी उनके साथ दिख रहे हैं। दोस्तों द्वारा ली गयी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है।