ममता, उद्धव समेत विपक्षी नेताओं को सोनिया गांधी का न्योता

नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत विपक्षी दलों के नेताओं को एक वर्चुअल मीटिंग के लिए आमंत्रित किया है। इस बैठक में संसद में केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों की एकजुटता को और मजबूत करने पर चर्चा होगी।

मीटिंग में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आमंत्रित किया गया है। शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि विपक्ष एकजुट है। 20 अगस्त को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी विपक्ष के नेताओं से बात करेंगी। इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगे।