बिहारः जेडीयू विधायक वीणा भारती के बेटे की संदिग्ध हालात में मौत

अपराध बिहार
Spread the love

पटना। विधायक वीणा भारती के बड़े पुत्र बंटी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। जिस हालात में बंटी की मौत हुई है, उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।बिहार के पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाईटेड (जदयू) की विधायक वीणा भारती के बड़े पुत्र बंटी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से परिवार सकते में है।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि जदयू विधायक वीणा भारती के पुत्र बंटी (23) करीब दो बजे महिंद्रा शो रूम गए हुए थे, जहां उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी की मरम्मत हो रही थी। गाड़ी मरम्मत होने के बाद उन्होंने अपने ड्राइवर को हिसाब करने भेजा और खुद गाड़ी में बैठ गए। कुछ देर के बाद जब ड्राइवर वापस लौटा, तो उसने बंटी को गाड़ी में अचेत पाया।
सूत्रों ने बताया कि विधायक पुत्र को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया है। मामले की जांच की जा रही है।