कोराना के नए वैरिएंट को लेकर सतर्कताः विदेश से बिहार आने वालों को दस दिन रहना होगा क्वारंटाइन

देश बिहार
Spread the love

पटना। कोराना के खतरनाक नए वैरिएंट को लेकर बिहार में इंटरनेशनल पैसेंजर्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने इसे लेकर निर्देश जारी किया है।

बिहार के मुख्य सचिव को भेजे गये दिशा निर्देश में सचिव राजेश भूषण ने इंटरनेशनल यात्रियों को लेकर चौकसी बढ़ाने को कहा है। अब विदेश से आने वालों को कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद भी 10 दिनों तक क्वारंटाइन होना पड़ेगा। रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट पर जांच को लेकर सख्ती बढ़ाने का आदेश दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विदेश से आने वालों का सर्च ऑपरेशन तेज किया जाये और जांच में सख्ती की जाये। पटना एयरपोर्ट पर जांच में जुटी एजेंसी को पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिलकर जांच और तेज करने को कहा गया है। जांच में कोई भी यात्री नहीं छूटे, इसे लेकर आदेश दिया गया है। इसमें अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी निगरानी का आदेश दिया गया है।