गोमिया सीओ ने अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर को किया जब्‍त

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। अवैध बालू की हो रही तस्करी पर गोमिया सीओ ने कार्रवाई की। उन्‍होंने रविवार को अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टरों को जब्‍त किया। जब्‍त दोनों ट्रैक्टरों को कथारा ओपी थाना को सुपुर्द कर दिया। इसकी जानकारी बोकारो जिला खनन पदाधिकारी को भी दी।

ये भी पढ़े : Good News : अब व्‍हाट्सएप पर भी उपलब्‍ध होगा कोरोना टीके का सर्टिफिकेट

इस संदर्भ में गोमिया अंचलाधिकारी संदीप कुमार टोपनो ने बताया कि सरोचिंया घाट से अवैध बालू उठाव कर ट्रैक्‍टरों से ले जाया जा रहा था। कथारा स्थित छिलका पुल के आगे उसे पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि एनजीटी के तहत बालू उठाव पर रोक लगाई गई है। उसके बाद भी अवैध बालू की तस्करी की गुप्त सूचना मिली रही थी। इस मामले पर कार्रवाई की गई है। आगे भी उक्त कारवाई जारी रहेगा।