
रांची । दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के तहत झारखंड की राजधानी रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से खुलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के ठहराव और समय में बदलाव हुआ है। रांची-नई दिल्ली- रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के समय में भी बदलाव हुआ है।
रांची से नई दिल्ली जानेवाल रांची-नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव हुआ है। गुरुवार और रविवार को रांची रेलवे स्टेशन से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस शाम 5.40 की बजाए शाम 5.15 बजे खुलेगी।
ट्रेन संख्या 02835, हटिया- यशवंतपुर (साप्ताहिक) पूजा स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर, 2020 तक हर मंगलवार को हटिया रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन हटिया से शाम 6.25 बजे खुलेगी। तीसरे दिन सुबह 3.45 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 02836, यशवंतपुर-हटिया (साप्ताहिक) पूजा स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर, 2020 तक हर शुक्रवार को यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन यशवंतपुर से सुबह 8.30 बजे खुलेगी और हटिया रेलवे स्टेशन पर शाम 5.40 बजे आगमन होगा।
ट्रेन संख्या 08626, हटिया-पूर्णिया कोर्ट पूजा स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर, 2020 तक हर दिन हटिया रेलवे स्टेशन से खुलेंगी। यह हटिया रेलवे स्टेशन से सुबह 5.55 बजे प्रस्थान करेगी। पूर्णिया कोर्ट आगमन रात 11:55 बजे होगा।
ट्रेन संख्या 08625, पूर्णिया कोर्ट-हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक रोजाना पूर्णिया कोर्ट से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन पूर्णिया कोर्ट से रात 2.05 बजे प्रस्थान करेगी। दूसरे दिन रात 9 बजे हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 08624, हटिया-इस्लामपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर, 2020 तक रोजाना चलेगी। यह ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन से हर दिन शाम 7.25 बजे प्रस्थान करेगी। सुबह 9.15 बजे इस्लामपुर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 02812, हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल (साप्ताहिक) पूजा स्पेशल ट्रेन दिसंबर, 2020 तक हर शुक्रवार को हटिया रेलवे स्टेशन से सुबह 9.40 बजे खुलेगी। राउरकेला, झारसुगड़ा, भुसावल, कल्याण होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल दोपहर 12 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 02811, लोकमान्य तिलक टर्मिनल- हटिया (साप्ताहिक) पूजा स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर, 2020 तक हर रविवार को रात 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करेगी। हटिया रेलवे स्टेशन सुबह 3.50 में पहुंचेगी।