फाइनांस कर्मी से दिनदहाड़े लूट, हथियार बंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

अपराध बिहार
Spread the love

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर नक्कू स्थान में बेल स्टार इंवेस्टमेंट माइक्रो फाइनांस कर्मी के दफ्तर में घुसकर अपराधियों ने लूटपाट की।

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। इन दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से माइक्रो फायनांस कंपनी चल रही है, जिसका कोई लेखा-जोखा नहीं है। आए दिन लूट की वारदात होती रहती है, बावजूद माइक्रो फाइनांस कर्मियों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। थाने में भी इस बात का कोई आंकड़ा नहीं है कि संबंधित थाना क्षेत्र में कितने फायनांस कर्मियों के दफ्तर चल रहे हैं। इसका नतीजा है कि आए दिन माइक्रो फायनांस कर्मियों के साथ लूटपाट की घटना होती रहती है। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितनी राशि की लूट की गई है।